Surprise Me!

Rekha ने कई बार पार की है बोल्डनेस की 'रेखा' | NN Bollywood

2021-12-16 3,197 Dailymotion

फेमस फिल्ममेकर मीरा नायर की फिल्म 'कामसूत्र' भले ही बोल्ड सीन की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन फिल्म में रेखा द्वारा निभाया गया रासा देवी का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म में रेखा ने कई बोल्ड सीन दिए थे. फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया गया था जहां इसकी काफी प्रशंसा भी हुई थी. रेखा का किरदार फिल्म में कामसूत्र की शिक्षा देनेवाली टीचर का था. इस किरदार को रेखा से ज्यादा अच्छा कोई निभा भी नहीं सकता था.
 #Rekha #Movies #NNBollywood